Untitled
- Hemant astrology
- Mar 26
- 1 min read
🕉️🙏जय माता दी 🕉️🙏
सभी को साल नये साल2025 एवं नये साल की बहुत शुभकामनाएँ ।
🕉️ चैत्र नवरात्रि में इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आयेंगी।
🕉️ रविवार से नवरात्रि शुरू होने से माता रानी आगमन और प्रस्थान हाथी कि सवारी पर होता है ।
🕉️ हाथी की सवारी बहुत ही अच्छा माना जाता है । सुख - शांति को देने वाली मानी जाती है ।
🕉️ हाथी पर माता की सवारी सभी परेशानियों को दूर करती है और सभीं वैभव . धन धान्य को बढ़ाने वाली होती है ,एवं खुशहाली को देने वाली होती है
🕉️ चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना को बहुत महत्व माना जाता है । कलश स्थापना का शुभ समय सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 10. 30 मिनट तक रहेगा।
🕉️घर के ईशान कोण में माता रानी की चौकी लगानी चाहिए । कलश माता रानी के सीधे हाथ की तरफ रखें और दीपक बायीं और रखें ।
🕉️ नवरात्रि पर दुर्गासपतशती का पाठ करना बहुत ही अच्छा माना जाता हैं । यह मार्कण्डेय पुराण से ली गयी है 700 श्लोके एवं 13 अध्याय है ।
🕉️दुर्गासप्तशती में माता रानी की महिमा एवं गुणों का बखान किया गया है
🕉️ दुर्गासप्तशती के संस्कृत पाठ संपूर्ण विधि विधान से नवरात्रि पूजन के लिए संपर्क करे ।
🕉️ 🙏जय श्री राधे🙏🕉️
Comments